संवाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला,
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:-6395247324,
उझानी-– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की मैजूदगी में कोतवाली उझानी के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह के द्वारा कोतवाली परिसर में आगामी पड़ने वाले त्योहार श्रावण मास (काॅवड़ यात्रा) एवं ईद- उल- अजहा (बकरा ईद) पर्व को लेकर शांति पूर्वक ढंग से मनाए जाने हेतु नगर व आसपास क्षेत्र के गणमान्य लोगों को बुलाकर मीटिंग का आयोजन किया गया।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर इस मीटिंग के दौरान कोविड- 19 के नियम का पालन करते हुए शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने हेतु दिशानिर्देश दिए गए।