MJP Rohilkhand University’s undergraduate practical examinations will start from August 16

MJP Rohilkhand की मुख्य परीक्षाएं 14 अगस्त को समाप्त हो रही हैं। उसके तुरंत बाद छात्रों को Assignments दे दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय ने छात्रों को Assignments देने व मूल्यांकन की तिथियां बुधवार को जारी कर दीं। जिसके बाद MJP Rohilkhand University की स्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 अगस्त से प्रारंभ होंगीपरीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष और semester and profession 2019-20 की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं असाइनेंट के माध्यम से होंगी। महाविद्यालयों द्वारा टास्क उपलब्ध कराने के बाद छात्रों को Tasks and Assignments 16 अगस्त दोपहर 12 बजे से 17 अगस्त दोपहर 12 बजे तक जमा करने होंगे।महाविद्यालयों को 17 अगस्त दोपहर 12 बजे से 18 अगस्त दोपहर 12 बजे तक असाइनमेंट का मूल्यांकन करना होगा। महाविद्यालयों को 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त दोपहर 12 बजे तक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय की website पर upload करने होंगे। निर्धारित तिथि समाप्त होने पर WEBSITE बंद कर दी जाएंगी और अंक स्वीकार नहीं होंगे।

जिन महाविद्यालयों में आंतरिक परीक्षक नहीं हैं, इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। परास्नातक छात्रों की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं समय आधा करके कराई जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर अन्य दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

By Monika