BAREILLY: Cases of gas scams are not decreasing
एक तो महगाई ने लोगो की कमर तोड़ रखी है उस पर लगातार धांधले बाजी कम नहीं हो रही है बरेली के मढ़ीनाथ से सिलेंडर से गैस चोरी का मामला समाने आया है जिससे लोग परेशान हो गए है दरअसल मढ़ीनाथ की मुनीमजी बाली गली का मामला है जहा लोगो ने करगैना स्थित मनीषा गैस एजेंसी पर आरोप लगाए है की उनके सिलेंडर में गैस पूरी नहीं है और सिलेंडर से गैस चोरी की जा रही है मढ़ीनाथ के कई लोगो की ये शिकायत है की सिलेंडर में गैस कम है मनीषा गैस एजेंसी के हॉकर से सिलेंडर लेने के बाद उसको तौला गया तो 2 से 3 किलो गैस कम पाई गई इस तरह से कई लोगो ने मनीषा गैस एजेंसी पर गैस चोरी के आरोप लगाए है साथ ही मढ़ीनाथ चौकी पर एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की और CM को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कायर्वाही करने की अपील की है जिसमे रजत यादव महानगर महासचिव चौधरी चरण सिंह मौजूद रहे।