Gaurav Yadav, the state secretary of SP Yuvjan Sabha and in-charge of the district, reached the district Sambhal.

आज समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव, संभल जिले के प्रभारी श्री गौरव यादव समाजवादी युवजन सभा जनपद संभल की समीक्षा के लिए आए, इसी क्रम में बहजोई , शमसोई तथा चंदौसी में समाजवादी युवजन सभा की बैठकें कर विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक बूथ 20 यूथ का नारा देते हुए तैयार रहने का आव्हान किया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव संभल जिला प्रभारी श्री गौरव यादव का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी के आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री गौरव यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीति से त्रस्त हो चुकी है छात्र और नौजवान रोजगार के लिए परेशान हैं किसान आत्महत्या के कगार पर है। ऐसे में नौजवानों की जिम्मेदारी है कि वह इस जनविरोधी सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेंकें और माननीय अखिलेश यादव जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें। आगामी विधानसभा चुनाव में संभल जिले की चारों विधानसभा सीट जीतने का नौजवान संकल्प लें और प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ चुनाव की कमान को संभाले।

संभल से कपिल अग्रवाल के साथ दिलीप सक्सेना की रिपोर्ट

By Monika