बदायूं!बिल्सी समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष मुजम्मिल नूरी को बनाए जाने पर किया गया जोरदार स्वागत!
समाजवादी पार्टी विधानसभा सचिव सरताज अल्वी ने नवनियुक्त समाजवादी अल्पसंख्यक सभा बिल्सी के विधानसभा अध्यक्ष मुज़म्मिल नूरी के मोहल्ला न.8 स्थित आवास पर अपनी पूरी टीम के साथ पहुँचकर फूलमाला एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया।और श्री अल्वी ने कहा कि नूरी के अध्यक्ष बनने से समाजवादी पार्टी को बिल्सी विधानसभा में और भी अधिक मजबूती मिलेगी।और आगामी 2022 में बिल्सी से विधायक समाजवादी पार्टी का ही बनेगा।डॉ.नूरी ने सभी स्वागत करने आये साथियों का आभार व्यक्त किया।और शीर्ष नेतृत्व का भी आभार जताया।और 15 जुलाई को पूरे प्रदेश की सभी तहसीलों पर मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी और मा.पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जी के निर्देशानुसार भाजपा सरकार की तानाशाही,महगाई,पंचायत चुनाव में धांधली,गन्ना भुगतान के खिलाफ बिल्सी तहसील में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय को दिया जावेगा,जिसमें सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की और कोविड 19 का पालन भी अवश्य करें।आपस में दूरी रखते हुए,शान्ति तरीके से ज्ञापन दिया जाएगा।मौजूद रहे,ललित गिरी नगरध्यक्ष युवजन सभा,फैजान राईन विधानसभा उपाध्यक्ष,मुबीन राईन,जमील कस्सार,रफ़ीक़ अहमद,अकरम सैफी,तौहिद राईन, अनवार अब्बासी,अनवर रज़ा,नाजिम अल्वी,हाशिम अल्वी,आरिफ सैफ़ी, जानेआलम खां,अल्तमश अल्वी,मुदस्सिर नूरी,मुदब्बिर नूरी,रियासत गौरी,आदि लोग उपस्थित रहे।