दातागंज ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी अतेंद्र कुमार सिंह उर्फ अंकित भैया ने कराया नामांकन तहसील दातागंज के भा, ज,पा,के प्रत्याशी कुँअर अत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फअंकित भईया ने अपने भारी समर्थको के साथ कराया नामांकन आज तक के ब्लॉक के इतिहाश में सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख होंगे छेत्र के सभी ग्राम पंचायत के प्रधानों ने अपना भारी समर्थन दे कर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुन लिया भा, ज,पा,के समर्थकों ने अत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ अंकित भईया के ब्लॉक प्रमुख बनने पर खुशी का इजहार आतिश बाजी और मिठाई बाट कर किया
दातागंज से नितिन गुप्ता की रिपोर्ट