Welcome ceremony of all the members of the municipality

आज विधानसभा दातागंज के ब्लॉक दातागंज के ही समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्य, नगरपालिका के समस्त सभासदों का स्वागत सम्मान समारोह हुआ जोकि दातागंज के शिव पैलेस में हुआ जिसमें ब्लॉक दातागंज के समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ साथ क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया गया। क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हम सभी को साथ में मिलकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई आमजन की लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य शत-प्रतिशत ईमानदारी से करना होगा। पिछले 6 दशकों से विधानसभा दातागंज लगभग हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ माना जाता था लेकिन पिछले 4 साल से भाजपा सरकार में विधानसभा दातागंज में विकास कार्य लगभग हर क्षेत्र में किए गए हैं जिनसे आने वाले सालों में सुखद परिवर्तन निश्चित रूप से होगा। किसानों की मजबूती बढ़ेगी और युवाओं को नौकरी करने के लिए व्यवसाय का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप जी आदरणीय विधायक श्री राजीव कुमार सिंह (बब्बू भैया) अनूप गुप्ता दिनेश गुप्ता तेजपाल सागर विजय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

दातागंज से मोंटी गुप्ता की रिपोर्ट

By Monika

Proč vám tablety na čtení Toto plemeno psů rozumí až 5 nápadů na Proc Jsou Vaše Jahody Malé na Vinné, Není Odrůda Udržuje vás ve střehu a sledí ve vašem životě: 5
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini