North India was troubled by the heat, most of the heat havoc in these places
देश में गर्मी ने फैलाया कहर लोगों बुरा हाल हो गया है तेज गर्मी के चलते सड़कों पर लोग खुद को पूरी तरह से कवर करके चलने पर मजबूर हैं.पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में तेज धूप से लोगों का जीना मोहाल हो रहा है. इसके चलते मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि पाकिस्तान से आने वाली गर्म पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की वजह से अगले दो दिनों के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश समेत उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है.
जबकि अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं स्काईमेट के मुताबिक इन जगहों पर सबसे ज़ादा गर्मी
राजस्थान के गंगानगर को सबसे गर्म जगहों में से एक माना गया है, क्योंकि गुरुवार को यहां का तापमान 45.8 था.
राजस्थान के चुरू में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान 45.4 है.
राजस्थान के पिलानी में तापमान 44.7 बना हुआ है.
राजस्थान के बीकानेर में तापमान 44.4 है.
हरियाणा के नारनौल में तेज धूप के चलते तापमान 44.0 है.
हरियाणा के हिसार में भी तापमान 43.5 है.
राजधानी नई दिल्ली में तपती धूप से लोग परेशान हैं. यहां पर तापमान 43.5 है.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी तापमान 43.4 है.
हरियाणा के रोहतक में तापमान 43.4 है.
यूपी के अलीगढ़ में गर्मी की वजह से तापमान 43.2 है
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बुधवार को भीषण गर्मी ने राष्ट्रीय राजधानी में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस साल का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान माना जा रहा है. वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री ज्यादा होने पर मैदानी इलाकों में हीटवेव घोषित कर दी जाती है.