Hamirpur: Massive tree plantation campaign launched

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खाली पड़े मैदान में वृक्षारोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई इस अभियान के तहत वन विभाग व अन्य सरकारी विभागों के द्वारा मिलकर 55 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण की शुरुवात जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह व जिला वन अधिकारी उमेश चंद राय एवं अन्य अधिकारियों के साथ पहला पेड़ लगाकर की गई।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में ग्रीन लैंड का एरिया बढ़ाने के लिए सूबे की सरकार हर जिले में वृक्षारोपण को बढ़ावा दे रही है। इसी के चलते हर जिले में सरकारी विभागों को पेड़-पौधे लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया है।जिसमें से 25 लाख का लक्ष्य केवल वन विभाग को दिया गया है जिले के 55 लाख वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष शेष लक्ष्य अन्य विभागों को दिया गया है यह वृक्षारोपण अभियान वन विभाग की देख रेख में बरसात के इन दिनों में चलाया जा रहा है। जिससे पौधों की समय-समय पर पानी की आवश्यकता पूरी होती रहे और वह हरे-भरे बने रहें औऱ आने वाले समय में परिपक्व होकर पर्यावरण सुधार में सहायक हो सके।

By Monika