Power of Digital India seen in Corona era, saving time and money

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID-19 महामारी के दौरान लोगों को सीधे उनके Bank accounts में वित्तीय मदद पहुंचाने, संक्रमण रोकने और सुचारू टीकाकरण के लिए डिजिटल समाधानों की तारीफ करते हुए आज कहा कि Digital India से समय, श्रम और धन की बचत हो रही है। दरअसल Digital India के छह साल पूरे होने के अवसर पर इसके लाभार्थियों से संवाद के दौरान श्री मोदी ने कहा “CORONA काल में डिजिटल इंडिया अभियान देश के कितना काम आया है, यह हम सभी ने देखा है।
बता दे जिस समय बड़े-बड़े समृद्ध देश lockdown के कारण अपने नागरिकों को सहायता राशि नहीं भेज पा रहे थे, भारत हजारों करोड़ रुपए, सीधे लोगों के बैंक खातों में भेज रहा था।कोरोना काल में जो digital समधान भारत ने तैयार किए हैं उनकी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।” उन्होंने कहा कि contact tracing के लिए दुनिया के सबसे बड़े ऐप में से एक आरोग्य सेतु से संक्रमण को रोकने में बहुत मदद मिली है। टीकाकरण के लिए भारत के कोविन ऐप में भी अनेक देशों ने दिलचस्पी दिखाई है। vaccination की प्रक्रिया के लिए ऐसा निगरानी माध्यम होना हमारी तकनीकी कुशलता का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने कहा “डिजिटल इंडिया यानि समय, श्रम और धन की बचत। डिजिटल इंडिया यानि तेज़ी से लाभ, पूरा लाभ। डिजिटल इंडिया यानि Minimum Government, Maximum Governance.”

By Monika