Aurangabad (Maharashtra): Stopped wearing a mask, then beaten up, three injured
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (N.S.G) के ‘Special Rangers Group’ में तैनात 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने सार्वजनिक स्थान पर MASK नहीं पहनने को लेकर टोकने पर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की। महाराष्ट्र में COVID 19 दिशा-निर्देश के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को हुए हादसे में एक सहायक पुलिस निरीक्षक और दो अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
COVID-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच इस सप्ताह की शुरुआत में नए प्रतिबंध लागू किए गए थे और नगर नाका चौक पर छावनी थाने के कर्मियों की एक TEAM को वाहनों की जांच करने के लिए तैनात किया गया था। आरोपी अग्दव भूमि फुलंब्री तालुका का निवासी है, जो अपने भाई के साथ अपने गांव जा रहा था, जब MASK ना पहनने के लिए उसे पुलिस ने रोका।आरोपी ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह एनएसजी के लिए काम करता है। इसके बाद कथित तौर पर उसका पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया और उसने उनके साथ मारपीट की, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके भाई को थाने ले जाया गया। उनके खिलाफ भादंस की धारा 353, 332, 504, 188, 269 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस मामले में सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा, ” आरोपी हरियाणा के मानेसर में NSG के ‘स्पेशल रेंजर्स ग्रुप’ में तैनात था। मैंने उसके वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है।”