BNHPL का सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: स्कूली बच्चों के साथ आयोजित हुई रोड साइन व क्विज प्रतियोगिता
बरेली। बरेली नैनीताल हाईवेज़ प्राइवेट लिमिटेड (BNHPL) द्वारा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कंपनी के परियोजना प्रबंधक श्री मंगेश रुगले ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षित यात्रा के महत्व को समझाना रहा।
अभियान के दौरान बच्चों के बीच ‘सड़क संकेत (Road Signage) निर्माण प्रतियोगिता’ और ‘क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ स्टॉप, स्पीड लिमिट, जेब्रा क्रॉसिंग, हॉर्न प्रोहिबिटेड जैसे महत्वपूर्ण यातायात संकेतों के चित्र बनाए और उनके अर्थ को समझा।


इसके बाद आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बच्चों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सवालों का सही और समझदारी भरे उत्तर देकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक श्री मंगेश रुगले, अधिकारी श्री इंद्रजीत, श्री धनंजय तिवारी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि
“सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल कानून नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम है।”
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास और बढ़ा।
BNHPL द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान को अभिभावकों और शिक्षकों ने भी सराहा और इसे समाज के लिए एक सराहनीय पहल बताया।