बदायूं। बिनावर क्षेत्र में अवैध क्लीनिक और बिना डिग्री के इलाज करने वाले डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है, इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिक पर प्रेक्टिस करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के साथ ही मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे है। जिससे क्लीनिक संचालक भयभीत है।
बिना लाइसेंस वाले डॉक्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिनावर थाना क्षेत्र के मलगांव, बिनावर विजयनगला, बिलाहत रोड़ मौसमपुर में करीब 30 से 35 क्लीनिक संचालित किए जा रहे है इस इलाके के क्लीनिक संचालक खुद को डॉक्टर बताते हैं, लेकिन उनके पास किसी प्रकार की एलोपैथिक इलाज करने की अनुमति नहीं है। नेहा साहू दियोरिजीत रोड़ मलगांव , मिथिलेश शर्मा उर्फ रजनीश शर्मा पंचायत वाली गली मोहम्मदपुर रोड बिनावर, अनीता मोहम्मदपुर रोड,गुड़िया थाने के पास, पुष्पा थाने के पास, दीक्षा भागीरथी स्टेट बैंक के सामने वाली गली में ,सपना शर्मा बिलहट रोड,ममता गोयल बिलहट रोड, नजमा नई बस्ती आदि बिनावर में प्रसव केंद्र अवैध रूप से संचालित कर रही हैं।यह संचालक गर्भ ठहरने से लेकर गर्भपात तक की दवाई देती है।जहां मरीजों के ड्रिप इंजेक्शन लगाकर इलाज कर रही है जबकि मेडिकल एक्ट के अनुसार क्लीनिक का मानकों के विपरीत संचालन हो रहा है। इन झोलाछाप डॉक्टर के पास चिकित्सा संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं है झोलाछाप डॉक्टर बेखौफ होकर भारी संख्या में मरीजों का ड्रिप,इंजेक्शन लगा कर जान से खिलवाड़ कर रहे है ऐसे झोलाछाप डॉक्टर भोली भाली जनता से मनमानी रकम वसूल रहे हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई के लिए कमर कस ली है, वहीं झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ टीम एक्शन मोड में आ गई है धरपकड़ शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बगैर अनुमति के संचालित हो रही क्लीनिक
श्री राधा वल्लभ नाम से ग्राम पंचायत मलगांव में एक क्लीनिक संचालित हो रही सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला है कि क्लीनिक संचालिका पर कोई डिग्री डिप्लोमा नहीं है, बुधवार को क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो वह क्लीनिक बंद करके फरार हो गई। जबकि लगभग 3 सालों से अपनी क्लीनिक बिनावर ,मलगांव चला रही है यह संचालिका नॉर्मल डिलीवरी,गर्भ ठहरने से लेकर गर्भपात तक की दवाई देती है।जहां मरीजों के ड्रिप इंजेक्शन लगाकर इलाज कर रही है जबकि मेडिकल एक्ट के अनुसार क्लीनिक का मानकों के विपरीत संचालन हो रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र ने बताया है बिना अनुमति के कोई क्लीनिक संचालित पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
