Badaun: 3 children missing from home suspected of kidnapping

बदायूँ जिले में व्यापरी के तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थिति में घर से गायब हो गए परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर अपहरण की आशंका जताई है पुलिस नें मामले की जाँच शुरू कर दी है
दातागंज कस्बे के मोहल्ला गणेश नगर में रहने वाले व्यापारी योगेश दयाल की कुछ माह पहले पत्नी की अचानक मृत्यु हो गई थी उसके चार बच्चे थे वही मां की मृत्यु के बाद बच्चे अपने पिता के साथ घर पर ही रहते थे कल योगेश अपनी दुकान से घर वापस आये तो देखा की मकान में ताला पड़ा हुआ है और मकान की चाबी पड़ोसी को देकर अपनें ताऊ के घर जानें की बात कही लेकिन तीनो बच्चे अपनें ताऊ के घर नही पहुचें यह सुनकर घर वालों के होश उड़ गए और बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नही लगा है

वहीं पुलिस नें पिता की तहरीर पर गुम शुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है जल्द बच्चों का पता लगा लिया जाएगा

रिपोर्ट लवकेश गुप्ता

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini