राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को एक व्यवहार्य कृषि व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी दी गई।
सहसवान – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) द्वारा संचालित “केन्द्र पुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना” के अंतर्गत 16 ट्रेड में से विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नसीरपुर टप्पा मलसई में संचालित कृषि ट्रेड (जॉब रॉल-सोलेनेशियस क्रॉप कल्टीवेटर) में प्रक्षेत्र भ्रमण धनंजय कुमार वोकेशनल ट्रेनर (कृषि) द्वारा कराया गया। इसमें कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों ने मधुमक्खी पालन के गुर सीखे। मधुमक्खी पालक गंगा प्रसाद का कहना है कि कृषि में व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन एक अच्छा

व्यवसाय है। मधुमक्खी पालन में एक माह का प्रशिक्षण ब्लॉक स्तर पर करके हम इसकी शुरुआत कर सकते हैं। वहीं; धनंजय कुमार वोकेशनल ट्रेनर कृषि का कहना है कि वह आउटसोर्सिंग से AISECT कंपनी द्वारा वर्ष 2024 से अपनी प्रशिक्षण सेवाएँ प्रधानाचार्य श्री वीरपाल यादव और वोकेशनल को ऑर्डिनेटर श्री सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में दे रहे हैं। इस परियोजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार कौशल में निपुण करना है ताकि विद्यार्थी स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सके। विद्यालय प्रधानाचार्य वीरपाल यादव का कहना है कि धनंजय कुमार काफी मेहनती और एक्टिव व्यक्तित्व के हैं
