सीएम डैशबोर्ड में बरेली की धमक — विकास में तीसरे,पारदर्शिता में अव्वल..

योगी सरकार की विकास गति पर सवार बरेली, फिर से टॉप-3 में शामिल
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की टीम भावना और कार्यकुशलता का परिणाम
बरेली, 10 नवम्बर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी, जवाबदेह और विकासोन्मुख शासन व्यवस्था की दिशा में बरेली जिला प्रशासन ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी अक्टूबर 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली जिले ने विकास कार्यक्रमों में प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
शासन द्वारा प्रतिमाह जारी की जाने वाली इस रैंकिंग में सभी जिलों के विकास, राजस्व एवं प्रशासनिक कार्यों का मूल्यांकन किया जाता है। बरेली ने न केवल विकास योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया, बल्कि ओवरऑल प्रदर्शन में भी तीसरे पायदान पर पहुंचकर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में टीम भावना, समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ किए गए कार्यों ने जिले को यह उपलब्धि दिलाई है। डीएम ने इस सफलता पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा —
“यह उपलब्धि हमारे सामूहिक प्रयासों और सतत परिश्रम का परिणाम है। सभी अधिकारी व कर्मचारी इसी निष्ठा से कार्य करते रहें, ताकि बरेली प्रदेश में शीर्ष पर अपनी स्थिति बनाए रखे।”
शाहजहांपुर दूसरे, बदायूं और पीलीभीत की रैंकिंग में भी सुधार
अक्टूबर की रैंकिंग के अनुसार विकास कार्यक्रमों में बरेली तीसरे, शाहजहांपुर पांचवें, बदायूं आठवें और पीलीभीत 18वें स्थान पर रहे।
राजस्व कार्यों में शाहजहांपुर दूसरे, बरेली सातवें, बदायूं 12वें और पीलीभीत 17वें स्थान पर रहे।
विकास और राजस्व कार्यों के संयुक्त मूल्यांकन में बरेली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जो जिले की सक्रियता और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से होती है सतत निगरानी
सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में संचालित योजनाओं, परियोजनाओं एवं सेवाओं की प्रत्येक माह समीक्षा और अनुश्रवण किया जाता है।
विभागवार प्रदर्शन के आधार पर जिलों की रैंकिंग निर्धारित होती है। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में बरेली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि अक्टूबर में भी टॉप-3 में अपनी स्थिति बनाए रखी है।