पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी अपनी दबंगई पर है, उतारू
सहसबान -बता दे अकबराबाद चौराहे पर आए दिन डग्गामार वाहन एवं ठेले खोमचे वाले बन रहे, जाम का कारण जिनकी वजह से काफी लंबी वाहनों की कतारें लग जाती है, जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुलिस के समझाने के बावजूद भी अपनी मनमर्जी पर रहते हैं, यह लोग उतारु दबंगई के बल पर बदायूं मेरठ अकबराबाद राजमार्ग के दोनों ओर डग्गामार वाहनों को खड़ा करके सवारियों को लाने ले जाने का काम करते हैं, यह डग्गामार वाहन चालक मार्ग के दोनों ओर व ठेले खोमचे वाले भी अपने ठेलों को खड़ा करके लगते हैं, जाम इन लोगों की दबंगई के चलते कोतवाली पुलिस भी नसमस्त दिखाई देती है, पुलिसकर्मियों के बार-बार समझाने के बावजूद भी यह लोग अपने हिटलर पन से बाज नहीं आते। अब देखना यह है, कि आखिर डग्गामार वाहन चालक एवं ठेले खोमचे वालों का हिटलर पन कब तक चलता रहेगा।

