बदायूं।गुरदयाल भारती एडवोकेट प्रत्याशी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने जनपद बदायूं बार एसोसिएशन के सम्मानित अध्यक्ष पवन गुप्ता के साथ के सम्मानित अधिवक्ता बृजेश यादव एडवोकेट प्रभात सक्सैना एडवोकेट पूर्व संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश आर्य जीत ठाकुर एड , पवन गौतम एडवोकेट ,जगबीर सिंह एडवोकेट एवं विजय सिंह एडवोकेट सी एल गौतम एडवोकेट प्रितपाल सिंह एडवोकेट मोहम्मद ग़ासिम एडवोकेट एवं गौरव बाष्डे एडवोकेट के साथ बिसौली मुंसिफ कचहरी व तहसील कचहरी एवं बिल्सी कचहरी का तूफानी दौरा करके वोट मांगे तीनों जगह के बार के सम्मानित पदाधिकारियों ने प्रत्याशी का फूल माला पहना कर स्वागत किया और प्रथम वरीयता का वोट देकर बार कौंसिल मेंबर अपने जिले की ओर से भेजने के लिए पूरी दमदारी से पूरे जिले से चुनाव लड़ाने का आश्वासन दिया इस मौके पर तहसील बार के अध्यक्ष रामसरन शर्मा जी, सचिव गंगा लहरी, व पूर्व अध्यक्ष योगेश भरद्वाज, सचिन यादव, आशिक़ अली, अब्दुल हसन , अजीम अहमद, सुनील आर्य, अजीत यादव, राजकुमार पाल, अनुज पाल उर्फ अन्नू राकेश कुमार, मनवीर यादव, जय सिंह लोधी ,विपिन, अवनीश कुमार, शकील खान, मुशर्रफ अली तहसील बार अध्यक्ष अध्यक्ष श्री अनूप शर्मा,सचिव प्रेमपाल सिंह ,पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर पाठक, के. पी सिंह ,सोनू सागर, सीनियर एड.रविन्द्र पाल सिंह , विकिंग शिवा,अजब सिंह शिवा,राजेश कुमार , विनय कुमार, रासु कुमार, अभीक्ष पाठक, अल्ताफ हुसैन, ठाकुर रामवीर सिंह, ठाकुर रघुराज सिंह, अजय परासर, गौरव आर्य, नाजिम खान, जाविद अहमद, हिरदेश शर्मा, कमर अब्बास, अनिल शर्मा, राजीव राठौर, योगेश मोरिया, ख्याली राम मौर्य, रामनिवास यादव, इरफ़ान अली, फारुख अहमद, मोहम्मद नवी, नरेंद्र पाल सिंह, यशपाल, बलबीर सिंह यादव, बिल्सी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह महासचिव वागीश कुमार बृजेश कुमार सिंह अरुण कुमार ज्ञान सिंह हरिश्चंद्र प्रकाश चंद्र सत्य प्रकाश बघेल राजीव सक्सेना राजीव कुमार सिंह सुरेंद्र कुमार उपेंद्र कुमार सिंह सोनू सक्सेना नेघांश बनसोडे संजीव कुमार सिंह गिरीश चंद्र विनय कुमार शर्मा योगेश बिसारिया अखिलेश सक्सेना मंजू यादव देवेंद्र भानु सिंह राकेश कुमार सोमपाल संतोष कुमार श्री राम सुमित गोस्वामी आशीष शर्मा शिव कुमार सिंह सुमित राणा विजय सिंह आदेश कुमार अरविंद कुमार यादव रामनिवास आदि अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे और पूरी कचहरी पर साथ मिल कर वोट मांगे
इस मौके पर गुरदयाल भारती ने अपने पूरे जिले के अधिवक्ताऑ के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि बार काउंसिल का चुनाव जीतने के बाद अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं का निपटारा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट बिल पास करने के लिए लामबंद रहूंगा अधिवक्ताओं को टोल टैक्स माफ़ एवं अधिवक्ताओं के पक्के चैंबर मूलभूत समस्याओं के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा अधिवक्ताओं के दुःख सुख में अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा।
