🚨कारोबारी ने टीम और पुलिस से की हाथापाई।भिवाड़ी में जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम पर जांच के दौरान अमित यादव नामक व्यक्ति ने हंगामा खड़ा कर दिया।वरिष्ठ आसूचना अधिकारी सुनील कुमार सारण के नेतृत्व में टीम गलत ITC क्रेडिट जांच के लिए भिवाड़ी पहुंची थी।जांच शुरू होते ही आरोपी ने टीम से अभद्र व्यवहार और धमकी दी — “तुम जीएसटी वाले होते कौन हो!”स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने उप निरीक्षक पुनित का कॉलर पकड़ लिया और राजनैतिक रसूख दिखाने लगा।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।मामला दर्ज कर एसएचओ देवेंद्र प्रसाद को जांच सौंपी गई।राजकार्य में बाधा डालने की इस घटना से प्रशासनिक हलकों में खलबली!
