Chitrakoot: Thousands of fish died after pouring poisonous medicines

चित्रकूट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बता आपको कि मऊ विकासखंड के बालापुर में जहरीली दवाएं डालने से हजारों मछलियां मौत के घाट चढ़ गई.दरअसल मछुवारा महेश पुत्र किशोर ने बताया कि मेरे दो तालाब थे जिसमे करीब 30-40 कुंतल मछलियां थी अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए व्यापार कर अपने बाल बच्चो का खर्च वाहन करता था.
जिसमे किसी अज्ञात व्यक्ति ने 11से12 के बीच में जहरीली दवाएं तालाब में डाल दि गया जिससे दोनों तालाब की मछलियां मौत के भेंट चढ़ गई है।
तभी CNN news Bharat की टीम घटनास्थल में पहुंचकर उपजिलाधिकारी नवदीपशुक्ला महोदय को अवगत कराया गया जब सीएन न्यूज भारत टीम ने मत्स्य विभाग के अधिकारी कर्वी चित्रकूट दीपक मिश्रा को जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि इनका कोई भी पट्टा वा बीमा नही हैं फिर भी जांच कि जाएगी जो भी होंगा सरकार से दिलवाया जायेगा अब देखना यह की खबर चलाने के बावजूद मत्स्य विभाग के संबंधित अधिकारी जांच कर अज्ञात व्यक्ति के ऊपर कब तक कार्येवहि होती है

जिला संवादाता ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट
Mob 6306860370

By Monika