खैरथल-तिजारा, 03 अक्टूबर 2025। समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को उप कारागृह किशनगढ़बास में अपराधी सुधार दिवस के अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस गोष्ठी में बंदियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उन्हें परिवीक्षा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही, बंदियों को पालनहार योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

समाज कल्याण अधिकारी ने बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश भी दिए, ताकि उनका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक रामेश्वर लाल, जेल प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, तथा समाज कल्याण विभाग से नवीन यादव और सौरभ चौधरी उपस्थित रहे।

slot thailand