
आज सुबह तौकीर रजा की आबास के बाहर दिखा सन्नाटा, दरवाजे बंद, पुलिस भी नहीं थी मौजूद..

शहर में अलर्ट मोड : डीएम-एसएसपी का फ्लैग मार्च, देर रात मौलाना ने बदली अपील
बरेली, 26 सितम्बर 2025।
शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर गुरुवार देर रात से ही पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। आईएमसी प्रमुख द्वारा की गई घोषणा और शुक्रवार को होने वाले संभावित प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं।
मौलाना की अपील में बदलाव
शुरुआत में मौलाना ने लोगों से इस्लामिया मैदान पहुँचने और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही थी। लेकिन देर रात उन्होंने अपना रुख बदलते हुए लोगों से नमाज के बाद घरों में रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे खुद समय सीमा पर ज्ञापन देने जाएंगे।
मौलाना ने कहा कि धार्मिक मामलों में दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन किसी भी सूरत में माहौल बिगाड़ने का प्रयास नहीं होना चाहिए।
प्रशासन का सख्त रुख
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार देर रात शहर में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
आईएमसी प्रमुख की घोषणा के बाद प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया और जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि—
- जिले में धारा 163 (पूर्व में 144) लागू कर दी गई है।
- किसी भी तरह का जनसमूह या प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
- यदि शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक मजबूत किया है।
- 5 कंपनी पीएसी और कुल 3218 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए।
- इनमें 500 दरोगा, 200 अतिरिक्त दरोगा (बाहर से आए), 2500 मुख्य आरक्षित पुलिसकर्मी, 13 सीओ और 5 एडिशनल एसपी शामिल हैं।
- इसके अलावा 8 ड्रोन टीम, 15 कट टीम, दंगा नियंत्रण वाहन और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
शहर को सेक्टर और सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है।
- प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी एडिशनल एसपी को दी गई है।
- सब-सेक्टर का प्रभार सीओ और थाना प्रभारियों के पास रहेगा।
- संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग और ड्रोन निगरानी की जा रही है।
“माहौल बिगाड़ने वालों को मिलेगा जवाब”
प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार से शहर की शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को “उसी की भाषा में जवाब” दिया जाएगा। पुलिस बल पूरी तरह तैयार है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।