खैरथल-तिजारा, 23 सितम्बर। जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में नार्को कोआर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक के दौरान जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, अफीम या गंजे की अवैध खेती, ट्रामाडोल कोडिन आधारित खांसी की दवाई, भांग के वैध ठेको पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम, पुलिस विभाग में अन्य विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम और दवाइयां के हानिकारक प्रभाव के प्रावधान के बारे में जागरूकता साहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जिले में पुलिस विभाग को नशीले पदार्थों की तस्करी तथा बेचान के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। विभागों द्वारा 1 जनवरी से अब तक 30.671 किलो गांजा भिवाड़ी पुलिस द्वारा एवं 28 किलो 743 ग्राम गांजा खैरथल पुलिस द्वारा पकड़ कर कार्रवाई की गई।

भिवाड़ी पुलिस ने कार्यवाही कर 418.92 ग्राम स्मेक, 86.8 ग्राम चिट्टा, 13.65 किलो डोडा चूरा जप्त किया। इसी प्रकार खैरथल पुलिस द्वारा 170 प्रकरणों में 148 लोगों को गिरफ्तारी की गई एंव भिवाडी पुलिस द्वारा 223 प्रकरणों में 212 लोगों को गिरफ्तार कर 1114 लीटर हथकड़ एवं 2710.52 लीटर देसी शराब एवं

5.22 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की। आबकारी विभाग द्वारा 72 प्रकरणों में 43 लोग गिरफ्तार कर 815 लीटर हथकड़ जप्त कर 2 लाख 27 हजार 902 लीटर वॉश नष्ट की। इसके साथ ही एक चालू भट्टी सहित कुल 453 भट्टी ध्वस्त की गई। डिप्टी सीएमएचओ नें बताया कि पिछले दिनों मुंडावर में भी नशीली दवाई बेचने पर एक मेडिकल को सील भी किया गया।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने मेडिकल विभाग के अधिकारियों को कोरेक्स कप सिरप की अवैध बिक्री पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा प्रत्येक सप्ताह 5 मेडिकल दुकानों को एनसीबी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चेक कर लाइसेंस कैंसिल की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग को भांग के ठेके पर नियम अनुसार संचालन नहीं होने पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। जिले में ड्रग की समस्या से निपटने में युवाओं और महिलाओं की भागीदार हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के क्रम में सभी कार्यालयों के कार्मिकों, स्कूल एवं कॉलेज में नशा विरुद्ध अभियान की प्रेरणा स्वरूप एक शपथ दिलाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, डिप्टी एसपी शिवराज, जिला शिक्षा अधिकारी शकुंतला मीणा, डीसीएमएचओ पूरण मीणा, सर्किल इंस्पेक्टर खैरथल दयानंद, सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा, समाज कल्याण विभाग से गजराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

slot thailand