प्रयागराज, दिनांक —
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने आज प्रयागराज आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागीय अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

मेला व्यवस्थाओं की समीक्षा

बैठक में आगामी माह के मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कमिश्नर ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं व आगंतुकों की सुविधा सर्वोपरि है। व्यवस्थाओं में कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्राथमिकता वाले मुद्दे

कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं की स्थिति, कानून-व्यवस्था और विकास कार्य प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादियों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए पारदर्शी एवं त्वरित निस्तारण की व्यवस्था लागू की जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि बिना आदेश के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।

जनता की सेवा ही लक्ष्य

कमिश्नर ने बैठक के अंत में कहा कि “जनता की सेवा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाए, तभी प्रशासनिक व्यवस्था पारदर्शी व परिणाममुखी बन सकेगी।”


slot thailand