बदायूँ । जिलाधिकारी अवनीश राय ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा

लिया व सम्बंधित केन्द्र व्यवस्थापकों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को प्रथम पाली में पंजीकृत 9840 अभ्यर्थियों में से 7370 ने तथा द्वितीय पाली में पंजीकृत 9840 अभ्यर्थियों में से 7462 ने

परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया। 07 सितंबर 2025 को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
डीएम ने मदर एंथेना स्कूल, जीलॉट पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर व लॉर्ड कृष्णा स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां सीसीटीवी से की जा रही मॉनिटरिंग का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल,

शौचालय, पार्किंग आदि विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सुचिता पूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मा0 आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 आयोग की मंशा के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 07 सितंबर 2025 को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पीईटी परीक्षा जनपद में 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को आयोजित परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है, जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03ः00 से 05ः00 बजे तक निर्धारित है। इस परीक्षा में कुल 39,360 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे, जिनके लिए जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।
