सबसे महंगी कुश्ती शमशेर नद्रोली और रिंकू हीरापुर के बीच रही जो की बराबरी पर छूटी


सबसे रोमांचक कुश्ती जगदीश डाटा गंज और सुत्ता पीलीभीत के बीच रही जिसमे जगदीश ने सुत्ता पटखनी दी

दहगवां । नगर में चल रहे मनोकामेश्वर मेला नुमाइश व् दंगल के तीसरे और दूसरे दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 37 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया जिसमे 20 कुश्ती बराबरी पर छूटी।

जगदीश दातागंज ने सुत्ता पीलीभीत और सत्यवीर डकारा ने बटुआ बरेली को पटखनी दी
अजमल गोरी ने मिथुन नगला और रंगा रओ जिजोड़ा ने मोहमद नदीम को हार का मुँह दिखा दिया


इसके बाद मुजबिल सम्भल ने अमित मुजफराबाद को और अखिलेश जिजोड़ा ने बिकास तिपेड़ा और असलम अलीगढ ने भूपेंद्र फिरोजावाद को घुल चटा दी

इसी तरह दंगल में दूसरे दिन 37 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया।


दंगल रेफरी बाबूराम कश्यप रहे
इस मौक़े पर मेला मालिक मयंक गुप्ता,नरेश चन्द्र गुप्ता, माधव गुप्ता, बिर्जेश गुप्ता, पिंटू मोदी,जुगनू सैफी, ललतेश शाक्य,आदि लोग मौजूद रहे।

Oplus_131072
Zahrádkáři, jak zakopat kládu
slot thailand