संभल। यूपी के जनपद सम्भल में न्यायिक आयोग कि टीएम जांच के लिए सम्भल शहर की शाही जामा मस्जिद और उपद्रव वाले इलाकों में पहुंची तथा जांच पड़ताल शुरू की,24 नवंबर को हुए उपद्रव की जांच के लिए आयोग की टीम सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची है, न्यायिक आयोग की टीम में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्षता कर रहे हैं, उनके साथ पूर्व डीजीपी एके जैन मौजूद रहे हैं,
न्यायिक आयोग चार बिंदुओं पर जांच कर रहा है जिसमें मुख्य रूप से सुनियोजित षड्यंत्र के बिंदु और बवाल के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने किस तरह काम लिया तथा अगर किसी की साजिश है तो वह कौन लोग है,हिंसा के कारण और ऐसी घटनाओं को रोकने पर भी आयोग अपने सुझाव देगा ,
न्यायिक आयोग दो महीने में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपेगा इस दौरान कमिश्नर आनंदजय सिंह और डीएम राजेंद्र पेंसिया एसपी केके बिश्नोई मौजूद रहे इस मामले में कमिश्नर आनंजय सिंह ने भी प्रेस को संबोधित किया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट



