सम्भल। डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में धनंजय तिवारी की सुपुत्री रिद्धिमा तिवारी ने कक्षा 12 में जैकेट कॉन्वेंट,स्कूल,जूनावई,गुन्नौर (लोहिया) में 96.6 प्रतिशत नंबर लाकर अपने विद्यालय, शुगर मिल, माता और पिता का नाम रोशन किया है।

यूनिट हेड आशीष कुमार शर्मा ने रिद्धिमा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, उसके इस सफलता पर पूरा डीएसएम परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है,रिद्धिमा आगे सीए की तैयारी करना चाहती है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट







