राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का शुभारंभ

बरेली, 19 जुलाई 2025।
वृक्षारोपण महाअभियान–2025 के अंतर्गत बरेली में विशिष्ट वनों की स्थापना का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में रेलवे कॉलोनी परिसर की रोड संख्या 08 पर 1.00 हेक्टेयर क्षेत्रफल में “ऑक्सी वन” की स्थापना की गई।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार रहे। उन्होंने पीपल का पौधा रोपकर अभियान का औपचारिक उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि “ऑक्सी वन” का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरणीय संतुलन और शहरी जैवविविधता संरक्षण सुनिश्चित करना है। इसे शहरी क्षेत्रों में “ग्रीन लंग्स” के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वन में प्रमुख रूप से पाकड़, पीपल, बरगद, नीम तथा अन्य स्थानीय प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया है।

वन विभाग द्वारा 19 जुलाई से 15 अगस्त के बीच अटल वन, शौर्य वन, शक्ति वन, त्रिवेणी वन, एकता वन जैसे विभिन्न नामों से विशिष्ट वनों की स्थापना की जाएगी। इन प्रयासों का उद्देश्य जनसामान्य को वृक्षारोपण से भावनात्मक रूप से जोड़ना और पर्यावरण संरक्षण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, बहोरनलाल मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, पार्षद सुधा सक्सेना, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक व छात्र, गंगा समग्र संस्था के पदाधिकारी अखिलेश सिंह व वैभव चौधरी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


slot thailand