संभल। यूपी के जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी,अनुकृति शर्मा व क्षेत्राधिकारी बहजोई आलोक सिद्धू जनपद सम्भल के निर्देश के क्रम में बाल श्रम के विरूद्ध आम जनमानस में व्यापक

जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करते हुए शासन द्वारा निर्धारित बाल,किशोर श्रम उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अभियान चलाया गया,थाना ए0एच0टी0 टीम के साथ शहर के विभिन्न चैराहों- चंदौसी चैराहा, चौधरी सराय, तथा बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर बाल श्रम उन्मूलन हेतु जागरूक कर बताया गया। अभियान के अंतर्गत

बाल,किशोर श्रम के अंतर्गत ,4 स्थानों का निरीक्षण कर ,5 श्रमिकों को रेस्क्यू कर उनके सेवायोजकों के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया,संबंधित सेवायोजकों को भविष्य में भी बाल श्रम न कराये जाने हेतु सचेत किया गया, अभियान,निरीक्षण के दौरान उ0नि0 दीपक कुमार व आरक्षी चालक मयंक थाना ए0एच0टी0, तथा प्रवर्तन अधिकारी बाल श्रम मो0 आजम व शाहजेब अख्तर व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट






