कादरचौक। अप्रैल 3 दिन गुरुवार 2 बजे के आसपास बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के जिंसी नंगला गांव में जयपाल 4 पुत्र अलखराम और अलखराम पुत्र चिरौंजी लाल की चार झोपड़ियों में सिलेंडर फटने से आग लग

गई। आग लगने से झोपड़ियों में सो रहे 5 वर्षीय नाती सुमित पुत्र जयपाल निवासी जिंसी नगला थाना कादरचौक व 6 वर्षीय ध्योता दीपक पुत्र भूपराम निवासी चंपतपुर गांव थाना भमोरा जनपद बरेली की आग से जलकर मौत हो गई। दीपक अपने नाना के घर आया

हुआ था। आज दिनांक 8 अप्रैल दिन मंगलवार को पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप आंवला लोकसभा की पुत्री एडवोकेट कीर्ति कश्यप खंड विकास अधिकारी सर्वज्ञ

अग्रवाल व एडीओ पंचायत शिवकुमार, सचिव नवीन माहेश्वरी वह विकासखंड कादरचौक कीर्ति कश्यप आर्थिक सहायता की जिंसी नगला गांव के परिवार ने जाकर पीड़ित परिवार की राहत सामग्री आर्थिक

सहायता की गृहस्ती परिवार की आर्थिक सहायता राशन व जरूरतमंद सामग्री से आर्थिक सहायता की इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशल कुमार दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू प्रधान धर्मेंद्र कश्यप अशोक कश्यप शिव प्रताप

सिंह राजपूत राजेंद्र वर्मा मिंटू शाक्य प्रधान ककोड़ा गांव के राजा ठाकुर ककोड़ा आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह







