लखनऊ: 08 जनवरी 2025 कोषागार निदेशक उ0प्र0 ने बताया कि वर्तमान में पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के द्वारा आन लाईन जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के उपरान्त स्वतः निरस्त हो जा रहे है, क्योकि पेंशनरों द्वारा बैंक शाखा परिवर्तित करने के कारण आई०एफ०एस०सी० कोड परिवर्तित हो जा रहें है तथा

कोषागार सर्वर में पूर्व के ही आई०एफ०एस०सी० कोड फीड होने के कारण निरस्त हो रहे है।
अतः सभी कोषागार के समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि बैंक शाखा परिवर्तन करने पर कोषागार को सूचित करते हुए समस्त औपचारिकाएं पूर्ण अवश्य कर ली जायें जिससे आन लाईन जीवित प्रमाण-पत्र निरस्त न हों।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा







