बदायूं।पुलिस की कार्यशाली और भ्रष्टाचार पर सवाल उठ रहे है,आजाद अधिकार सेना ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।आजाद अधिकार सेना ने शुक्रवार को क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने एसएसपी कार्यालय पर एकत्र होकर पुलिस विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।एसएसपी, पुलिस कमिश्नर के माध्यम से डीजीपी को संबोधित प्रत्यावेदन सौंपा।
प्रत्यावेदन में कहा गया कि सरकारी विभागों में पुलिस विभाग भ्रष्टाचार के मामले में सबसे ऊपर माना जाता है। आम नागरिक पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार के कारण काफी पीड़ित और प्रताड़ित है।
इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार तथा अमानवीय कार्य किया

जाता है एवं बिना किसी कारण के गाली गलौज तथा मारपीट की जाती है, उसके कारण आम नागरिक के दिलों दिमाग में पुलिस की छवि किसी अपराधी की तरह बन गई है।पुलिस कर्मियों पर निरंतर राजनीतिक दबाव में व्यक्ति की हैसियत को देखकर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने के आरोप निरंतर लगते रहते हैं।
पार्टी ने डीजीपी से पुलिस सेवा नियमावली में आमूल चूल बदलाव लाए जाने तथा पुलिस भर्ती प्रक्रिया में चरित्र की जानकारी प्राप्त करने की मांग की है साथ ही पुलिस वालों के खिलाफ प्राप्त प्रत्येक शिकायत को बहुत गंभीरता से लेते हुए उनकी सही जांच करवाए जाने की मांग की गई। पार्टी नहीं संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अलग शिकायत निवारण प्राधिकरण बनाए जाने के आदेश का तत्काल पालन कराए जाने की मांग भी की है। इस मौक पर क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव,जिलाध्यक्ष इंतजार हुसैन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा कमरुल निशा) मौजूद रही।

Oplus_131072
slot thailand