Oplus_131072

कादरचौक। बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के माधुरी नगला गांव के रहने वाले 32 वर्षीय रामकिशोर पुत्र राजाराम अपने घर से माधुरी नगला गांव अपनी पत्नी

और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। कि मंगलवार सुबह 9 बजे के आसपास थाना कादरचौक क्षेत्र कुढ़ा शाहपुर गांव के समीप पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार

रामकिशोर की मौत हो गई और पत्नी और बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने रामकिशोर के.शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं पत्नी और बच्चे का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Cum să recunoști De ce simplul "îmi pare rău" nu este
slot thailand