
जिला बदायूं के ग्राम पंचायत जरैठा में गौशाला के अंदर गोवंश को नहीं मिल रहा उचित खाने के लिए आहार।

जिस कारण गौशाला के अंदर गाय ठंड व भूख के मारे दम तोड़ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा

रहा है कि इस गौशाला के अंदर गायों की देखभाल सही ढंग से नहीं हो पा रही है। पूरा मामला जिला बदायूं के

तहसील सहसवान विकासखंड दहगवां के ग्राम जरैठा का है।







