बदायूँ: 30 मई यूपीडास्प द्वारा संचालित नमामि गंगे जैविक खेती (ईओएफसी) परियोजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित विकासखण्ड उसावा, कादरचौक, उझानी, सहसवान एवं दहगंवा में गठित सौ समूहों के द्वितीय बर्ष का खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 01 से 29 मई 2025 तक कृषकों का सूमहबार तकनीकी खरीफ प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषकों को फसल में जैविक विधि से मृदा जनित रोगों की रोकथाम के लिए भूमि का शोधन, बीज शोधन तथा जैविक विधि से पोषकतत्व प्रबंधन एवं फसल सुरक्षा और रोग व कीट नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी गयी, साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कृषकों को जैविक खेती में आ रहीं समस्याओं का निवारण तथा उपायों को बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक डॉ0 विवेक कुमार गौरव, कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इण्टरनेश्नल के जिला प्रभारी लवकुश मिश्रा व सम्बन्धित एल0आरपी0 एवं चयनित समूहों के सदस्य उपस्थित रहें।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

Oplus_131072
slot thailand