कादरचौक। 1 जनवरी 2025 से शीतलहर ठंड का माहौल बढ़ गया है कादरचौक दिनेश कुमार उर्फ धारा भैया प्रधान से ग्रामीणों ने की लकड़ी की मांग अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा दिनेश प्रधान से थाने के पास कल्लू कश्यप चाय वाले अलाव अपने पास से

जलाते हैं रामचंद्र राजपूत अलाव अपने पास से जलाते हैं दिनेश चंद्र गुप्ता पूर्व पप्पू प्रधान सबसे बड़ा अलाव अपनी दुकान के सामने जलाते हैं दिनेश चंद्र गुप्ता पूर्व प्रधान ने बताया सीजन में हम 15 कुंतल लकड़ी जला देते हैं दूर दूर से लोग आते है मोटरसाइकिल से शीतलहर में उनके हाथ काम नहीं करते है ऐसे लोगों को अलाव जलाकर तपाते है और दुआएं देकर जाते है इसलिए

आज ग्राम प्रधान दिनेश कुमार धारा भैया से मांग की है कि अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाए कादरचौक में बदायूं रोड पर अलाव कुछ लोग जलाते है जिसमें कल्लू कश्यप दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ पप्पू प्रधान रामचंद्र राजपूत थाने में भी काफी तगड़ा अलाव जलता है !

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह

slot thailand