
बदायूं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान की हकीकत जानने के लिए सोमवार को एडी हेल्थ बरेली ने जिला पुरुष और महिला अस्पताल व सीएमओ ऑफिस संचारी रोग अभियान के तहत औचक निरीक्षण कर अस्पतालों में

साफ सफाई स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जांचा परखा और वस्तु स्थिति से रूबरू हुई। इमरजेंसी से लेकर वार्डों तक जानकारी हासिल की। मुख्य चिकित्साधिकारी ऑफिस पहुंचकर सीएमओ डॉ रामेश्वर मिश्रा, सभी डिप्टी सीएमओ से अभियान को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।
एडी हेल्थ डॉ साधना अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी से लेकर हीट वेव एवं लू वार्ड ,एनआरसी विभाग ब्लड बैंक व अस्पताल में सभी जगह निरीक्षण किया गया

एनआरसी वार्ड में दो बच्चे भर्ती मिले वहीं हीट वेव एवं लू वार्ड 12 मरीज भर्ती पाए गए सभी जगह व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। इमरजेंसी के पास नाली में पानी भरा था सीएमएस को निर्देश दिए है सफाई करने वाले कर्मचारी से कह कर ठीक कराया जाए। जिससे नलियों में जल भराव की समस्या उत्पन्न न हो। वहीं संचारी को लेकर आशा ,एएनएम ,आंगनबाड़ी कार्यकताओं के प्रशिक्षण दिया जा रहा है तैयारियां पूरी हो चुकी है 10 से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी अभियान के तहत घर-घर जाकर संचारी रोग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा बुखार रोगियों की जांच कराकर समुचित इलाज कराया जाएगा।

अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. साधना अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर जिला अस्पताल जिला महिला अस्पताल में संचारी रोग अभियान साफ सफाई स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना।
महिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर लेबर रूम, सर्जिकल वार्ड,ओटी तथा अन्य जगहों का निरीक्षण किया।जिसमें महिला अस्पताल में व्यवस्थाएं चौक चौबंद मिली। महिला अस्पताल में आने वाली आशा दलालों पर अंकुश लगाने की बात कही। इस पर सीएमएस से चर्चा हुई है उन्होंने बताया कि कोई दलाल आशा मरीज को प्राइवेट अस्पताल में तो नहीं ले जा रही है इस पर निगरानी रखी जाएं।

महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर इंदुकांत वर्मा ने में बताया कि आशा दलालों की निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं और गार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है कौन मरीज कहां जा रहा है उसे रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है।
जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ कप्तान सिंह, डॉ अमित वार्ष्णेय, डॉ रियाज अहमद, डॉ अलंकार सिंह सोलंकी, मृत्युंजय चौधरी खालिद,

सीएमएस डॉ इंदुकांत वर्मा डॉ.डीपी सिंह,शोभा अग्रवाल डॉ संदीप वार्ष्णेय,डॉ स्वर्णिम,डॉ अनामिका चौहान, डॉ रुचि गुप्ता,डॉ राबिया, डॉ प्रियंका यादव,क्वालटी मैनेजर अरविंद वर्मा,मनू सिंह, उत्कर्ष सिंह आदि मौजूद रहे।







