पुलिस थाना चौपानकी की मादक पदार्थ के विरूद्ध लगातार कार्यवाही

47 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चिट्टा सहित अभियुक्त दीपक सिंह उर्फ दीप को किया गिरफ्तार सूचना पर थानाधिकारी चौपानकी द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतू एक विशेष टीम का गठन कर स्वयं के नेतृत्व मे संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की जाकर एक व्यक्ति को दस्तयाब किया, जिसके पास मिली पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ चिट्टा मिला। दस्तयाब

किये गए व्यक्ति के पास मिले अवैध मादक पदार्थ चिट्टा का वजन किया गया तो चिट्टा का कुल वजन थैली सहित 47 ग्राम था जिसे एन. डी. पी. एस. एक्ट के प्रावधानों के अनुसार जब्त किया गया व शख्स दीपक सिंह उर्फ दीप पुत्र परमजीत सिंह जाति रायसिक्ख उम्र 18 साल निवासी गॉव सारेखुर्द थाना चौपानकी जिला खैरथल – तिजारा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान
किया जा रहा है।
-: गिरफ्तारशुदा मुल्जिमः –

  1. दीपक सिंह उर्फ दीप पुत्र परमजीत सिंह जाति रायसिक्ख उम्र 18 साल निवासी गॉव सारेखुर्द थाना चौपानकी जिला खैरथल – तिजारा
    -:बरामदगीः-47 ग्राम चिट्टा

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072