बदायूं। जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे से शादी रचा ली दोनों युवतियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मंदिर में एक दूसरे को जयमाला पहनाई और साथ जीने मरने की कसम खाई। कहा शादी में मिला धोखा तो आपस में रचाई शादी उन्हें मर्दों से नफरत सी होने लगी। शादी के बाद दोनों युवतियों ने कहा कि हम दोनों एक साथ खुशी से रहेंगे।

अलापुर की रहने दो युवतियों ने मंगलवार को आपस में शादी रचा ली। एक युवती ने पति तो दूसरी ने पत्नी धर्म निभाने की कसम खाई। दोनों युवतियों की कुछ दर्द भरी कहानी ऐसी है कि सुनकर आंखों में आंसू आ जाएंगे। एक युवती ने बताया कि उसको एक युवक से प्यार हुआ और धीरे धीरे दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। युवक ने हिन्दू बनकर शादी रचा ली लेकिन बाद में सामने आया कि वह गैर समुदाय का युवक है। इस पर दोनों अलग हो गए। युवती दिल्ली में एक फैक्टरी में जॉब

करने लगी।दोनों को मिला एक जैसा धोखा जिसकी कचहरी में दोनों युवती की मुलाकत हुई और धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों ने एक दूसरे को समझा और अपना दुख दर्द एक दूसरे को बताने लगीं। कहानी जब एक ने दूसरी की सुनी तो दंग रह गईं। युवक ने नाम बदलकर उसके साथ शादी करने की बात कहीं तो दोनों ने परिवार की बिना मर्जी के ही शादी कर ली। बाद में पता लगा कि जिससे शादी की है वह तो दूसरे समुदाय का युवक है और दोनों अलग अलग रहने लगे।

ज्योति बनी दुल्हन तो गोलू दूल्हा
ज्योति (काल्पनिंग नाम) ने दुल्हन बनकर पति गोलू के गले में जयमाला पहनाई। गोलू ने कहा कि पत्नी ज्योति को पलकों पर बिठाकर रखेंगे। जो धोखा हम दोनों ने पुरुषों से खाया है, एस धोखे की भरपाई हम दोनों एक दूसरे से प्यार करके करेंगे।पहले परिजनों को बताएंगे, नहीं माने तो दिल्ली आशियाना बनाएंगे
उन्होंने ने कहा कि शादी से हम दोनों ही बहुत खुश हैं। यहां से सबसे पहले वह अपने घर जाएंगे। अगर घर वालों ने विरोध किया तो दोनों दिल्ली चले जाएंगे। वहां दोनों रहेंगे। मेहनत करके अपना एक अशियाना भी बनाएंगे। उन्हें पुरुष जाति से नफरत हो गई है। यही वजह है कि अब दोनों एक साथ पति पत्नी के रूप में रहेंगी।

दो युवतियों की शादी में कुछ अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

भले ही शादी दो युवतियों की रजामंदी से हो रही हो लेकिन कचहरी परिसर में पांच घंटे तक माहौल गर्म रहा। दो युवतियों की शादी के मामले की खबर सुनकर सैकड़ों अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। कुछ अधिवक्ताओं ने विरोध भी किया लेकिन मामला तभी निपटा जब दोनों ने शादी कर एक दूसरे के साथ सात जन्माें तक जीने मरने की कसम खा ली।

Oplus_131072