बदायूं: जनपद बदायूं के थाना बिनावर कस्बा हाईवे पर थाने के सामने दिन रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज व उनके समस्त पुलिस स्टाफ के सहयोग से बिनावर कस्बा वासियों ने कांवड़ लेकर जा

रहे शिवभक्तों को जलपान ब मिष्ठान आदि वित्तरीत कर उनका हाल जाना। इस दौरान समाजसेवी जीतू साहू ने बताया कि कुछ कांवड़िए कछला से गंगाजल लेकर

बदायूं बिनावर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं। रविवार को बिनावर चौराहा से होकर शिवालयों की ओर जा रहे कांवड़ियों को जल के पाउच व पेठा की मिठाई

का वितरण कर उनका हाल चाल जाना। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कम्बोज, क्राइम इंस्पेक्टर सहंश वीर सिंह, उप निरीक्षक अनीत कुमार , उप निरीक्षक विनोद शर्मा, हेड कांस्टेबल रूम सिंह,

कांस्टेबल राहुल चौहान, हेड कांस्टेबल लव कुमार, त्रिवेश कुमार गंगवार, ध्रुव देव गुप्ता, जीतू साहू, गोपाल गुप्ता, राजेश साहू, मोहित गोयल, सुशील कुमार, नितिन कुमार दिवाकर, राज वर्मा सहित आदि लोगों ने युवा मंच के द्वारा पानी के पाउच व मिष्ठान शिव भक्तों कबाड़ियों को वितरण किए गए।

रिपोर्टर शिवेंद्र यादव

Oplus_131072
slot thailand