बदायूं। युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित शहीद पार्क में दिल्ली आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों के लिए पुष्प अर्पित किए गए और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए ।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा धमाके की खबर अत्यंत कष्ट प्रद है मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही क्योंकि यह पहली घटना होगी देशद्रोहियों ने कट्टरपंथियों के सहयोग से होना प्रतीत हो रही है किंतु प्रधानमंत्री ने आतंकवादी घटनाओं को कश्मीर में अत्यंत सीमित किया अगर यह आतंकी घटना है जैसा लगातार प्रयास हो रहा तो फिर प्रत्येक भारतवंशी को सजग होकर प्रतिरोध करना होगा और आतंक के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी ।
इस अवसर संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोहित गौतम, नितिन दिवाकर ने संयुक्त रूप से कहा हिंदुस्तान का हर नागरिक तैयार है आतंकवाद से लड़ने के लिये, भारत देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है “था और रहेगा” पूरे देश में युवाओं की एक फौज तैयार है देश के लिए मर मिटने के लिए लखन मौर्य ,शहरून सिद्दीकी, दीपक शाक्य, विवेक कुमार, तालिब खान, मोहम्मद आरिश, आशीष सिंह, अंश दिवाकर, मोहम्मद समीर, अंश सक्सेना, कृष गुप्ता, हामिद रसूल, असीम खान आदि दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।
