Youth shot due to money transaction

संभल की तहसील चंदौसी से बड़ी खबर सामने आ रही है युवक की गोली मारकर की हत्या पैसे को लेकर लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।
पूरा मामला विकास नगर चंदौसी का है।
जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव मौलागढ़ के मोहल्ला विकास नगर स्थित कन्फेसरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा एवं क्षेत्राधिकारी ब पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए थे

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika

Πως να απαλλαγείτε από τα ζιζάνια: Η χρήση Σε ποια θερμοκρασία να πλύνετε τα κλιν" ντις 17 Αυγούστου Το μέλλον των
slot thailand