भिवाड़ी। भिवाड़ी में आज सुबह एक सड़क दुर्घटना में युवा गंभीर घायल हो गया, घायल युवक धर्मवीर उम्र करीब 32 साल जो की नंगली जाटन, हरसोली का रहने वाला है।

जो की भिवाड़ी जिला अस्पताल मे संविदा पर काम करता था,जो भिवाड़ी के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय

था जिसका भिवाड़ी जिला अस्पताल में 3 दिन पहले ही किया गया था ट्रांसफर, हादसे की पूरी घटना पास ही

लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, युवक को को गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती

कराया गया है, जिसका इलाज जारी है युवक के सिर मे आई है गंभीर चोटे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार ने






