किसान नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो सरेंडर नहीं करेंगे. हमारा धरना जारी रहेगा।राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले की घटना के लिए जो जिम्मेदार हैं उनकी कॉल डिटेल निकाली जाए।राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस धरने पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रहा है।सुप्रीम कोर्ट भी शांतिपूर्ण तरीके से धरने को जायज ठहराया है।उत्तर प्रदेश गाजीपुर बॉर्डर पर कोई हिंसा नहीं हुई है।इसके बावजूद सरकार दमनकारी नीति अपना रही है।यह उत्तर प्रदेश सरकार का चेहरा है। राकेश टिकैत ने कहा कि लाल किले पर कौन लोग थे, सुप्रीम कोर्ट के जज उसकी जांच करें।कमेटी जांच करे और पता लगाए कि वहां झंडा लगाने वाले कौन थे।

By Monika

slot thailand