स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तीसरे दिन सफल आयोजन
बदायूँ, । राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वास्थ्य पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के तीसरे दिन (19 सितम्बर) को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों, विशेषकर महिलाओं और किशोरियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देकर सशक्त परिवार एवं समाज की नींव को मजबूत करना है।

🔹 स्वास्थ्य शिविर की प्रमुख गतिविधियां
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 296 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श प्रदान किया गया। विवरण इस प्रकार है:
• स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग: 55 महिलाओं की जांच (एनीमिया, हाईपरटेन्शन, जीडीएम, सर्वाइकल स्क्रीनिंग, एंटेनेटल केयर व परिवार नियोजन परामर्श)
• सर्जरी विभाग: 30 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच
• टीबी एवं चेस्ट विभाग: 30 रोगियों की टीबी जांच
• मेडिसिन विभाग: 27 उच्च रक्तचाप एवं 09 मधुमेह रोगियों की जांच
• दंत विभाग: 17 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग
• नेत्र विभाग: 75 नेत्र संबंधी जांच एवं परामर्श
• बाल रोग विभाग: 08 बच्चों का टीकाकरण
• रक्तदान केंद्र: 3 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान
• माइक्रोबायोलॉजी विभाग: 30 लोगों की हेपाटाइटिस जांच
• कम्युनिटी मेडिसिन विभाग: 12 लोगों को पोषण एवं दैनिक आहार के प्रति जागरूक किया गया
🔹 प्रमुख वक्तव्य
इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के प्रधानाचार्य डा. अरुण कुमार ने कहा:
“स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव है। इस अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले की प्रत्येक किशोरी और महिला को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं व परामर्श प्राप्त हो सके। यह प्रयास प्रधानमंत्री जी के ‘सशक्त भारत, विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में हमारा योगदान है।”
🔹 सहभागिता
कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य डा. नेहा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रितुज अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष, चिकित्सकगण एवं स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
🔹 आगामी योजनाएं
अभियान के तहत आगामी दिनों में भी स्वास्थ्य जांच, परामर्श सेवाएं एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
यह अभियान जिले के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल सिद्ध हो रहा है, जो महिला स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम है।
