बनेंगे दो नलकूप और पड़ेगी सभी मोहल्ले में पाइप लाइन ।
एक करोड़ 83 लाख की भेजी योजना ।1 करोड़ की मिली स्वीकृति।


पूर्व में मिल चुके हैं 50 लाख क्षेत्रीय विधायक ने दिया था नगर विकास मंत्री को प्रस्ताव कार्य होने के बाद भरपूर मिल सकेगा पानी


बदायूं l शहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत उमरगांव कुवरगांव में पेयजल व्यवस्था के लिए शासन ने एक करोड रुपए की स्वीकृति दी है l क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कस्बे की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव नगर विकास मंत्री को दिया था l नगर

पंचायत की तरफ से एक करोड़ 83 लाख से अधिक की कार्ययोजना भेजी गई थी। इस योजना के तहत कुवरगांव में दो नलकूप बनाए जाएंगे इसके अतिरिक्त पूरे कस्बे में नागरिकों को बेहतर जलापूर्ति देने के लिए 9 कि0मी0 पाइपलाइन डाली जाएगी l क्षेत्रीय विधायक का कहना है कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी स्तर पर कमी नहीं छोड़ी जा रही है l दावा किया है कि उनके प्रयासों से ही नगर पंचायत कुमरगांव को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिला l इसके तहत करोड़ों रुपए से कस्बे में विकास कार्य हुए हैं l


नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भरपूर बजट दे रही है l शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को शुद्ध जलापूर्ति मिले इसके लिए निकायों को भरपूर बजट दिया जा रहा है l शहर विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश सिंह गुप्ता ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत कुवरगांव के नागरिकों से यह वायदा किया था कि उन्हें भरपूर जलापूर्ति मिलेगी l पिछले दिनों कस्बे के कुछ लोगों ने जलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने की बात कही थी यह भी अवगत कराया कि कुछ मोहल्ले में पाइपलाइन नहीं है जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को नगर पंचायत की जलापूर्ति नहीं मिल पाती इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर पूर्व में डाली गई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी वजह से लोगों को दूषित पानी मिलता है l

जनता की इस बात को श्री गुप्ता ने गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया था कि वह कुवरगांव के नागरिकों को भरपूर जलापूर्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे l क्षेत्रीय विधायक ने पूरा प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री और प्रदेश के नगर विकास मंत्री को दिया था l उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए शासन ने एक करोड रुपए की धनराशि और स्वीकृत की है इससे पहले भी 50 लाख रुपए प्रथम किस्त के रूप में दिए थे l एक करोड़ से अधिक की इस योजना के तहत अवशेष धनराशि अव आजाने से बचा कार्य भी पूरा हो जाएगा।

शासन से एक करोड रुपए की स्वीकृति के मिलने के संबंध में पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि इस धनराशि से कुवरगांव में दो नए नलकूप बनेंगे और जिन गली मोहल्ले में पाइपलाइन नहीं है बाहर नई पाइपलाइन डाली जाएगी और पुरानी क्षतिग्रस्त को बदल जाएगा l पूर्व राज्य मंत्री श्री गुप्ता का दावा है कि इस काम के पूरा हो जाने के बाद निश्चित तौर पर कुमरगांव के हर नागरिक को भरपूर जलापूर्ति मिल सकेगी।

डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है l उनके प्रस्ताव पर शासन ने कुवरगांव नगर पंचायत में बेहतर जलापूर्ति के लिए एक करोड रुपए स्वीकृत किया है l इससे पहले भी 50 लख रुपए की धनराशि मिल चुकी है l इस योजना के बाद कुवरगांव के नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी l पूर्व में नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा दिलाया था l आदर्श नगर पंचायत के मिलने से विकास के लिए काफी धन मिला है l महेश चंद गुप्ता, क्षेत्रीय भाजपा विधायक बदायूं और पूर्व राज्य मंत्री l
क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से शासन ने जलापूर्ति के लिए धनराशि दी है इसके लिए पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता बधाई के पात्र हैं l उम्मीद है कि उनके प्रयासों से जल्द ही नगर के लिए और भी विकास कार्यों के लिए धनराशि मिलेगी l ज्योति रानी नगर पंचायत अध्यक्ष कुमरगांव

slot thailand