बदायूं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में एडवोकेट अरविंद परमार ने एसएसपी को शुक्रवार को एक ज्ञापन दिया है ।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में कई स्थानों पर घुसपैठिया रह रहे है। जिनके आधार कार्ड राशन कार्ड पहचान पत्र कुछ लोगों ने बनवा दिए है इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। एडवोकेट अरविंद परमार ने बताया कि उन्होंने प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि शहर में रहते आ रहे बांग्लादेशी एवं बाहर से आए लोगों की इंटेलिजेंस एजेंसी से जांच कराई जाए। उन्होंने खुलासा किया कि शहर में वर्षों से 50 से 60 परिवार गुपचुप तरीके से रहते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी परिवारों को चिह्नित कर डिटेंशन सेंटर में भेजा जाए। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ अधिवक्ता भी मौजूद रहे।