खैरथल-तिजारा, 18 सितम्बर। राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बासनी, उपखंड मुण्डावर के अटल सेवा केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र कि निवास गिरजा देवी पत्नी रामसिंह जाट ने बताया कि वे इस शिविर के माध्यम से निःशुल्क बीमा योजना से लाभान्वित हुई हैं। उनके पालतू पशुओं का बीमा कराए जाने से आकस्मिक दुर्घटनाओं की स्थिति में सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। उन्हें 40,000 रुपये तक का वार्षिक बीमा कवर उपलब्ध कराया गया है।
गिरजा देवी ने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उचित मार्गदर्शन व टीकाकरण करवाया जाता है। इससे पशुओं को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा मिलती है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से अब ग्रामीणों को अपने पशुओं के लिए बेहतर सुरक्षा व सुविधाएं मिल रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शिविर में पेंशन, बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठाया।
