Oplus_131072


भिवाड़ी। आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को नगर परिषद भिवाड़ी के घटाल ग्राम वासियों ने फूलबाग थाने में ज्ञापन सोंपा। ग्राम घटाल वासियों ने सरकारी स्कूल घटाल के अंदर असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना व स्कूल की छुट्टी के बाद


असामाजिक तत्व स्कूल के अंदर जाकर नशा करते हैं व स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं व आवारा पशुओं द्वारा स्कूल के पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचता है ।इस बात को लेकर आज पाठशाला विकास समिति की बैठक स्कूल के अंदर हुई जिसमें आज यह निर्णय लिया गया कि सभी ग्रामवासी इन सब गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी और पुलिस प्रशासन से इसकी मदद मांगी

और स्कूल परिसर के पास गस्त बढ़ाने के लिए प्रशासन से कहा और प्रशासन ने आश्वासन दिया है इस तरफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पार्षद नरेंद्र खटाना, पार्षद लालाराम वाल्मीकि इंदर सिंह पंच, जब्बार खान ,पंडित विजय शर्मा ,गफूर नंबरदार, लाला खान, स्कूल प्रिंसिपल दीपक यादव चन्नू सिंह आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा

Oplus_131072
slot thailand